For Immediate Release December 3, 2015
जलवायु संकट समाधान के प्रयास हर हाल में करें बड़ी जलविद्युत परियोजना से परहेजः- सामाजिक संगठन
पेरिस में चल रही जलवायु परिवर्तन की शिखर वार्ता में आज अनेक सामाजिक संगठनों ने सरकारों से बड़ी जलविद्युत परियोजनाओं से परहेज करने के लिए एक घोषणा पत्र जारी किया।
53 देशों से आए 300 से अधिक सामाजिक संगठनों ने घोषणा पत्र का समर्थन करते हुए कहा कि सभी देशों की सरकारें एवं विश्व बैंक समेत सभी प्रमुख पूॅजी निवेशक संस्थाएॅ हर हाल में पर्यावरण के लिए खतरा बन चुकी भारी-भरकम जलविद्युत परियोजनाओं को जलवायु संकट समाधान के मसौदे से बाहर रखें।
प्रतिभागियों ने एकमत से यह भी कहा कि जलवायु परिवर्तन समाधान के नाम पर चलायी जा रही सरकारी एवं विश्वबैंक की योजनाओं जैसे हरित विकास प्रणाली, हरित विकास अनुबंध एवं हरित पूॅजीनिवेश धनराशि के तहत बड़ी जलविद्युत परियोजनाओं को कतई शामिल ना किया जाए।
Continue reading “जलवायु संकट समाधान के प्रयास हर हाल में करें बड़ी जलविद्युत परियोजनाओं से परहेज”