सरदार सरोवर परियोजना (एसएसपी) बांध संचालन अधिकारियों की लेटलतीफी और गैर-जिम्मेदार व्यवहार से गुजरात में बाँध के निचले इलाके एक बार फिर ऐसी बाढ़ की मार झेल रहे हैं जिसे काफी हद तक टाला जा सकता था। भरूच में गोल्डन ब्रिज पर जल स्तर आज 17 सितंबर, 2023 को उच्चतम बाढ़ स्तर (एचएफएल) के करीब पहुंच रहा है, लेकिन अगर एसएसपी अधिकारियों ने समय रहते उपलब्ध जानकारी के आधार पर और बाँध संचालन नियमों जैसे रूल कर्व सिद्धांत का पालन कर कार्रवाई की होती तो इस बाढ़ का एसएसपी बाँध से ऊपरी और निचले दोनों क्षेत्रों में बहुत कम प्रभाव होता।
Continue reading “सरदार सरोवर बाँध संचालन की लापरवाही से गुजरात में फिर आई बाढ़”